बिलासपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से गुरूवार को बिलासपुर के एक मॉल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेंदरी की इकाई जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्पर्श क्लीनिक की ओर से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए मानसिक अस्वस्थता को दर्शाती बीमारियों डिप्रेशन, अनिद्रा, तनाव और अवसाद के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस दौरान विशेषज्ञों के दल ने उपस्थित लोगों को वीडियो और अन्य माध्यमों के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी दी। साथ ही साथ उनके मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर उपचार के लिए परामर्श भी प्रदान किया ।

राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय सेंदरी के मनोवैज्ञानिक डॉ. दिनेश कुमार लहरी ने कहा कि लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना बेहद जरूरी है। इस तरह के छोटे-छोटे आयोजन किए जाएंगे तो जमीनी स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से लोग जागरूक होंगे। दूसरी ओर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी यदि कोई बीमारी है लोगों में तो उसका भी निदान किया जा सकेगा।

इस आयोजन में अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.आर. नंदा के नेतृत्व में  डॉ. मलिका अर्जुन, डॉ. प्रभु चौधरी, डॉ. दिनेश कुमार लहरी, प्रशांत रंजन पांडेय, वैभव लाल , एंजिलीना वैभव लाल, मधु सूर्यवंशी और दनिश्वर राजपूत सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here