बिना लाभ इलाज के लिए बिलासपुर में खोला गया है सेंटर

बिलासपुर। शहर के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप सिहारे को 18 जून को पेरिस (फ्रांस) ग्लोबल सिकल कांफ्रेंस में आमंत्रित किया गया है। वे इसमें सिकलसेल पर किए गए शोध व दुर्लभ केस के प्रेजेंटेशन वहां देंगे।

उऩ्होंने बताया कि सिकल के कारण एक बच्चे को लीवर में गंभीर समस्या हो गई थी। प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज करने में सफलता नहीं मिलने पर कुछ नये रिसर्च पेपर और अपने अनुभव से सहयोगी डॉ. राजीव शिवहरे के साथ इलाज शुरू किया। 25 दिन बाद बच्चे की हालत में सुधार हुआ। यह केस पेरिस कांफ्रेंस के लिए दुर्लभ माना गया है। खासकर कम संसाधन वाले बिलासपुर में किए गए इलाज के कारण। डॉ. सिहारे विगत 25 साल से सिकल की बीमारी का इलाज कर रहे हैं। वर्ष 2018 में स्थापित डॉ. गौर बोस मेमोरियल सिकल सेल सेंटर में बिना लाभ लिए आधुनिक ट्रीटमेंट किया जाता है।

डॉ राजीव शिवहरे और डॉ विनोद अग्रवाल ने बताया कि गौर बोस मेमोरियल सिकल समाधान सेन्टर देश का पहला सिकल सेन्टर जहां एक ही छत के नीचे सिकल की हर समस्या का समाधान बिना लाभ लिये किया जा रहा है।

देर से डायग्नोसिस व समय पर सही इलाज न मिलने पर सिकल के मरीजों को बार बार इन्फेक्शन, दर्द क्राइसिस, खून की कमी होने से अस्पताल में बार बार भर्ती होना और खून चढ़ाना पड़ता था, जिससे मरीज के परिवार की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती थी। यहां गंभीर मरीजों को भर्ती कर आयुष्मान के तहत भी इलाज किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here