बिलासपुर। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शहरी क्षेत्र के गरीबों की सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए नगर निगम बिलासपुर सीमा के 95 में से 48 स्लम क्षेत्र में प्रथम चरण में 4 मेडिकल मोबाईल यूनिट संचालित होगा। सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि इन गाड़ियों से वर्तमान में कोरोना से घर में इलाज करा रहे लोगों को दवा भी पहुंचाई जायेगी, वहीं सर्दी-खांसी बुखार के मरीजों की जांच भी की जायेगी। सप्ताह के प्रथम एवं तृतीय दिनों के लिए क्रमश: चारों मोबाइल मेडिकल यूनिट की रूट निर्धारित की गई है। सोमवार को काटीखार, उसलापुर पंचायत भवन वार्ड क्रमांक 3, मिट्टीटोला कुदुदंड वार्ड 16, घोड़ादाना स्कूल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास संजय नगर के पास तालापारा वार्ड 29, सिटी डिस्पेंसरी के पीछे करबला वार्ड 33 में यूनिट चलेगी।
मंगलवार के लिए कबड्डी खेल प्रशिक्षण केन्द्र चिंगराजपारा वार्ड 54, सामुदायिक भवन सार्वजनिक शौचालय के पास वार्ड 59, कार्यालय यदुनंदन नगर तिफरा वार्ड 7 तय किया गया है।
बुधवार के लिए सतनामी मोहल्ला कुदुदंड वार्ड 16, मंझवापारा राजीव गांधी चौक के पास वार्ड 23, आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर वार्ड 40, जोन कार्यालय के पास तोरवा वार्ड 41 में मोबाइल यूनिट उपलब्ध रहेगी।
गुरुवार के लिए सामुदायिक भवन प्रभात चौक वार्ड 53, आंगनबाड़ी पानी टंकी के पास वार्ड 59, अंधमूक बधिर शाला तिफरा वार्ड 8, ठेठाडबरी शांतिनगर वार्ड 17 तय की गई है। शुक्रवार के लिए मिनीमाता नगर ताला साई मंदिर के पीछे वार्ड 25, बाल श्रमिक स्कूल परिसर कतियापारा वार्ड 36, सर्वमंगला के पास तोरवा वार्ड 41, सांस्कृतिक मंच लक्ष्मी चौक चिगराजपारा वार्ड 54 में जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here