बिलासपुर। एसईसीआर और एसईआर में मरम्मत और अपग्रेडेशन के कार्यों के चलते 15 नवंबर से 31 दिसम्बर तक अनेक एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। इनमें कटनी रूट तथा मुम्बई-हावड़ा रूट की ट्रेनें शामिल हैं।

बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में 15 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक संरक्षा सम्बन्धी कार्य होंगे।  इसके चलते बिलासपुर से भोपाल पैसेंजर प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रवाना नहीं होगी। गुरुवार और रविवार को भोपाल से बिलासपुर के लिए पैसेंजर नहीं छूटेगी। टाटानगर-बिलासपुर के बीच भी चलने वाली पैसेंजर दोनों ओर से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नहीं छूटेगी। प्रत्येक बुधवार व शनिवार को बिलासपुर से गेवरारोड के बीच पैसेंजर रद्द रहेगी। प्रत्येक शनिवार को टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।

प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल एवं कटनी के बीच रद्द रहेगी। प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अंबिकापुर-शहडोल पैसेंजर शहडोल एवं अनूनपुर के बीच रद्द रहेगी। प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चिरमिरी-चंदिया-चिरमिरी पैसेंजर शहडोल एवं चंदिया के बीच रद्द रहेगी। प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी-टाटानगर पैसेंजर  इतवारी एवं झारसुगुडा के बीच रद्द रहेगी।

इसी तरह दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के बिसरा यार्ड में अपग्रडेशन का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 15 से 26 नवम्बर, 2019 तक चलेगा । इसके चलते 14 से 25 नवम्बर तक इतवारी-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी। 15 से 26 नवंबर तक टाटानगर से इतवारी पैसेंजर नहीं छूटेगी। बिलासपुर- टाटानगर पैसेंजर भी दोनों ओर रद्द रहेगी।

सुधार कार्य के चलते 16, 19 एवं 23 नवम्बर को कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 14, 17, 21 एवं 24 नवम्बर को टाटानगर-कुर्ला अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 15 एवं 22 नवम्बर, को बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 16 एवं 23 नवम्बर को पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here