बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 08 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शनिवार को दिनांक 10 जुलाई, 2021से चलेगी | यह गाड़ी आगामी आदेश तक चलती रहेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 11 स्लीपर, 03 एसी-III तथा 02 एसी-II कोच सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा |

इसी तरह हावड़ा एवं मुंबई के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल की सुविधा भी दी जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन 02470/ 02469 हावड़ा-मुम्बई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन की सुविधा हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 02 जुलाई, 2021 से एवं मुंबई (सीएसटीएम) से प्रत्येक रविवार को दिनांक जुलाई, 2021 से चलेगी । यह गाड़ी आगामी आदेश तक चलेगी रहेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 02 पावरकार, 03 एसी, 02 एसी, 12 स्लीपर, 02 सामान्य, 01 पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड.19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here