बिलासपुर। रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। आज शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि उनके मष्तिष्क की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि उनके मष्तिष्क को जागृत करने के लिए टीसीडी और वीएनएस तकनीकें भी अपनाई जा रही हैं। 15 मई को न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. छत्रपाल सिंह साहू, डॉ. विवेक त्रिपाठी, डॉ. संजय शर्मा और डॉ. नचिकेत दीक्षित ने जोगी के मष्तिष्क का परीक्षण किया। डॉक्टरो ने सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय कुमार शर्मा से टेली कांफ्रेंस के माध्यम से अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस चर्चा में जोगी की पत्नी डॉ. रेणु जोगी व उनके पुत्र अमित जोगी भी शामिल थे। विस्तृत चर्चा के उपरान्त सभी डॉक्टरों का अभिमत है कि जो सपोर्टिव ट्रीटमेंट अभी दिया जा रहा है उसे जारी रखा जाये और उनके मष्तिष्क समेत अन्य अंगों पर लगातार नजर रखी जाये। इस दौरान उनके ब्रेन स्टेम में कुछ अर्थपूर्ण गतिविधि देखने को मिलती है तब स्थिति के अनुसार आगे निर्णय लिया जायेगा। जोगी 9 मई को रेस्पिरेटरी अरेस्ट और कार्डियेक अरेस्ट होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराये गये थे। उस दिन से लगातार वे कोमा में चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here