बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के खोडरी सेवा सहकारी समिति के  प्रबंधक मोहन लाल मरावी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे फरार आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश वस्त्रकार की तलाश की जा रही है।

गौरेला के खाद्य निरीक्षक ने थाने में बीते 10 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि खोडरी समिति के प्रबंधक मोहन लाल मरावी और कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश वस्त्रकार ने मिलकर 20 किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से 1510.40 क्विंटल धान खरीदी की एंट्री कर ली और फर्जी खरीदी दिखा दी। इनकी बिक्री की राशि 28 लाख 46 हजार थी जिसे लोगों ने निकालने का प्रयास भी किया। गौरेला पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 420, 34 तथा 511 के तहत अपराध दर्ज किया। एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर थाना प्रभारी लगातार दोनों आरोपियों की तलाश में थे। आरोपी समिति प्रबंधक ग्राम ठेंगाडाड़ का रहने वाला है, जो घटना के बाद से फरार था। उसे गौरेला पुलिस ने गांव से गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज उससे जब्त किए गए। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। दूसरे आरोपी दिनेश वस्त्रकार के बारे में सूचना देने की अपील लोगों से पुलिस ने की है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा, यह कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here