भाजपा दक्षिण मंडल में जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर मुखर्जी पर संगोष्ठी

बिलासपुर। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर 24 जून को भाजपा दक्षिण मंडल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल ने कहा कि भाजपा जिस सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के आदर्श पर चलती है वह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन है। वे सच्चे अर्थों में युगपुरुष थे। उनका विचार राष्ट्रीय चिंतन, अखंड भारत निर्माण व मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण था। राष्ट्रीय पहचान के बारे में सोचे बिना हमारी आजादी का अर्थ नहीं होता।

मंडल प्रतिनिधि धीरेंद्र केशरवानी ने कहा की महान चिंतक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक राष्ट्र एक विधान का नारा दिया और देश की अखंडता और अस्मिता के लिए बलिदान किया। वे आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

संगोष्ठी के बाद सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर डॉक्टर मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। आगामी सप्ताह में स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने की योजना बनाई गई। कार्यक्रम में अमित तिवारी, नारायण गोस्वामी, शोभा कश्यप, मोनू रजक, जितेंद्र अंचल, केदार खत्री, अभिजीत मित्रा, ओंकार केशरवानी, मनीष गुप्ता, नवीन मसीह, विकास एंथोनी, प्रदीप वर्मा, अंकित गुप्ता, लक्ष्मी साहू, रश्मि साहू सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here