बिलासपुर। जिले में कोविड-19 के मामले एकाएक बढ़ गए हैं। बीते 24 घंटे के भीतर 31 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से 22 ने वैक्सीन की दोनों डोज ली है।

एक दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर के बीच जिले में 138 कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। बीते एक हफ्ते से इसमें लगातार उछाल है। 24 दिसंबर को जहां 4 मामले सामने आए थे, 25 दिसंबर को 6, 26 को 3, 27 दिसंबर को 8, 28 दिसंबर को 9, 29 दिसंबर को 17 और 30 दिसंबर को 31 नए मामले आ गए।

संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए नए वर्ष पर आयोजित होने वाले सार्वजनिक समारोह पर जिला प्रशासन ने पाबंदियों का निर्देश जारी किया है।

आने वाले दिनों में संक्रमण बढ़ने की आशंका से स्वास्थ विभाग ने 31 निजी अस्पतालों को फिर से कोविड-19 अस्पतालों में तब्दील कर दिया है, जहां उपचार की व्यवस्था पहले की तरह कर दी गई है। संभागीय कोविड अस्पताल में 200 बिस्तर पहले से उपलब्ध हैं। सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन ने निजी अस्पतालों के मरीजों के उपचार तथा परिजनों की सहायता के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। यह विशेष तौर पर अस्पतालों में ली जाने वाली फीस पर नजर रखेंगे। निजी अस्पतालों से यह भी कहा गया है कि वे सूचना पटल पर अपने अस्पताल परिसर में इलाज के विभिन्न मदों में ली जाने वाली फीस का उल्लेख करें।

कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शहर के 4 इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इनमें पुराना हाई कोर्ट रोड स्थित आदर्श कॉलोनी, प्रगति पार्क सरकंडा, लिंक रोड का एक हिस्सा और शनिचरी बाजार का एक हिस्सा शामिल है। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर पहुंच सेवा के माध्यम से की जाएगी। इस क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रहेंगी। वाहनों का आवागमन इन मार्गो पर प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही लोगों को भी घर से निकलना मना रहेगा। कंटेनमेंट जोन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है, पुलिस पेट्रोलिंग भी की जाएगी।

जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 25 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। 31 दिसंबर से अधिकारी कर्मचारियों की टीम की यह लगातार कार्यरत रहेंगे। मदद के लिए 07752 251000 पर कॉल की जा सकेगी।

इस बीच विदेश से लौटे सभी यात्रियों की ओमिक्रॉन टेस्ट रिपोर्ट आ चुकी है। गुरुवार को जर्मनी से लौटे कोविड-19 संक्रमित युवक की ओमिक्रोन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद विदेश से लौटे अब तक किसी भी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here