रायपुर. सवार ये परिवार रायपुर की तरफ आ रहा था। सामने से आ रहे आंध्रप्रदेश के नंबर प्लेट वाले ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति-पत्नी गाड़ी में ही फंस गए। कार की सीट, बोनट, छत सब कुछ ट्रक की टक्कर की वजह से पिचक चुके थे। किनारे में महिला और उसका पति फंसे हुए दर्द में कराह रहे थे। उनके दो बच्चे भी कार में थे। कुछ राहगीर मदद को आए। पुलिस को सूचित कर क्रेन मंगवाई गई। पहले दोनों बच्चों और फिर लगभग 4 घंटे बाद घायल अवस्था में पति-पत्नी को बाहर निकाला गया। ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

ये एक्सीडेंट ग्राम निमोरा चौक पर NH-30 रोड पर हुआ। रायपुरा के मंजित ग्रीन सिटी में रहने वाले आशुतोष योगी, पत्नी पिंकी योगी, बेटे क्षितिज और बेटी अनिका के साथ हाईवे से देर रात घर लौट रहे थे। सामने से आ रहे ट्रक ने इनकी तरफ गाड़ी मोड़ दी और ये हादसा हुआ। खुद कार ड्राइव कर रहे आशुतोष ने भी अपनी गाड़ी दूसरी दिशा में ले जाने की कोशिश की मगर उन्हें संभलने का वक्त नहीं मिला। टक्कर की वजह से आशुतोष को हाथ की कोहनी के नीचे, उंगलियों पर चोटें आई हैं। पत्नी पिंकी योगी को चेहरे के नीचे और बेटे क्षितिज को दाहिने पैर और सिर पर चोट आई। सभी को रायपुर के कमल विहार इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया है।

हादसे के फौरन बाद कार के करीब पहुंचे राहगीर अभिषेक सोनकर ने बताया कि पति-पत्नी की हालत बेहद बुरी थी। दोनों अंदर फंसे थे, हम तो देखकर डर गए थे मगर उनके शरीर में हरकत दिखी तो लगा जिंदा हैं। फौरन पुलिस को फाेन किया। मौके पर राखी थाने की टीम पहुुंची। कार के पिछले हिस्से से डिक्की और साइड के कांच को तोड़कर बच्चों को निकाला गया। क्रेन भी आई जिसकी मदद से ट्रक को हटाया गया। 4 घंटे यही सब होता रहा, मन में डर था कि पता नहीं घायल पति-पत्नी बच पाएंगे या नहीं मगर इस बात की खुशी रही कि दोनों सुरक्षित निकाल लिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here