शूटरों की तलाश में यूपी के कई ठिकानों पर दबिश

बिलासपुर। कांग्रेस नेता और जमीन दलाल संजू त्रिपाठी की हत्या के चार आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिए गए हैं, जबकि तीन को पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार 13 लोगों में से शेष आरोपी आज बिलासपुर लाए गए हैं।

पुलिस ने संजू त्रिपाठी के भाई कपिल व पिता जयनारायण त्रिपाठी सहित 7 आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने जयनारायण त्रिपाठी, कपिल की पत्नी सुतित्रा और जयनारायण की दत्तक पुत्री को जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी और उसके साथी बजरंग श्रीवास तथा सुमित निर्मलकर के लिए पुलिस रिमांड मांगी गई, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। शेष आरोपी कोर्ट में पेश नहीं किए गए हैं। उन्हें आज ही दिल्ली से बिलासपुर लाया गया है।

इधर घटना को अंजाम देने वाले किसी भी शूटर को पुलिस अब तक नहीं खोज पाई है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस उत्तरप्रदेश में कई संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here