बिलासपुर। मस्तूरी पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब, उसे बनाने की सामग्री सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

लॉकडाउन के कारण इन दिनों शासकीय शराब दुकानों पर ताला लगा हुआ है। मस्तूरी थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह को आज पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेता सक्रिय हैं। मुखबिर से जानकारी मिलते ही मस्तूरी पुलिस ने ग्राम किसान परसदा में छापा मारा। यहां डिपरापारा निवासी माखन कुर्रे से सफेद जेरेकिन में 14 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। माता चौरा नीम पेड़ के पास पुनिया बाई खांडेकर से नीले जरेकिन में 9 लीटर महुआ शराब मिला। इसके अलावा दर्रा तालाब शातिन बाई कुर्रे के पास से 8 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। इसके अलावा शराब बिक्री में शामिल रत्ना बाई भास्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। इनसे कच्ची महुआ शराब के अलावा लहान और केमिकल भी जब्त की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here