मुखममंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर ब्लॉक कमेटी- दो का आयोजन

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय में कांग्रेसजनों ने मरीजों को फल बांटे और कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दो के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला के नेतृत्व में यह कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शेख ग़फ्फार ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार की वापसी के बाद कुपोषण में कमी आई है। क्रेडाई सदस्य समाजसेवी डॉ. अजय श्रीवास्तव ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि कुपोषण में कमी लाने पर छत्तीसगढ़ सरकार को केन्द्र ने सम्मानित किया है।

आयोजक अरविन्द शुक्ला ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर संकल्प ले रहे हैं कि वे छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त बनाने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा और महिला शहर अध्यक्ष सीमा पांडेय ने भी अपनी बात रखी और ब्लॉक कमेटी-दो के इस आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. के के जायसवाल ने कहा कि  हमारा प्रयास मरीजों को अच्छी सुविधा देने की है, उनकी समस्याओं का हम जल्द निराकरण करेंगे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया। कार्यक्रम में शहर सचिव शंकर कश्यप, ब्लॉक कांग्रेस से नितिन शुक्ला,शैलेन्द्र मिश्रा,वैभव शुक्ला,नीलेश माड़ेवार,आनन्द कश्यप, सूर्या कश्यप,पिंकल देवांगन,वैभव अवसर,काजू महराज,किशन निर्मलकर,कमल गुप्ता,अंकु पांडे,आनन्द सागर आदि की उपस्थित रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here