बिलासपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के संचार फेस्ट -2019 में रविवार को रायपुर प्रेस क्लब-स्टूडेंट्स इलेवन और बिलासपुर प्रेस क्लब-कुलपति इलेवन के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। फाइनल मैच में रायपुर प्रेस क्लब ने बिलासपुर प्रेस क्लब की टीम को 20 रन से हरा दिया।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए रायपुर की टीम ने बिलासपुर को जीत के लिए 8 ओवरों में 86 रनों का लक्ष्य दिया। सर्वाधिक योगदान निदेश सिंह का रहा जिन्होंने 36 रन बनाए। बिलासपुर प्रेस क्लब की और जवाब में खेलते हुए 8 ओवरों में 7 विकेट देकर 83 ही रन बना सके।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मानसिंह परमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया और प्रेस क्लब की टीमों के खिलाड़ियों को बेहतर खेल के लिए बधाई दी। प्रेस क्लब व विश्वविद्यालय के बीच समन्वय बनाए रखने के उद्देश्य से आगे भी इस प्रकार के आयोजनों के होते रहने की बात रखी।

मैच में रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु आम्बेडारे, बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा, वरिष्ठ खेल पत्रकार, समीक्षक व प्रेस क्लब रायपुर खेल प्रकोष्ठ के सदस्य आसिफ इकबाल भी कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज।

बिलासपुर प्रेस क्लब की टीम में मदन सिंह ठाकुर, श्रीकांत प्रजापति, शादाब, अभीजीत पांडे, ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर, मुकेश मिश्रा, नीरज माखीजा, विवेक तिवारी, शिवा, महेश तिवारी, सतीश, शरद यादव व जिया खान शामिल रहे।

रायपुर प्रेस क्लब के टीम कप्तान विजय मिश्रा, हेमंत डोंगरे, दानेश अनवर, अख्तर हुसैन, संतोष साहू, वैभव, अमित बाघ, डोमेन्द्र साहू, दिनेश राव, निदेश सिंह, पार्थ सारथी बेहरा, कुणाल राव, राजेश वस्त्राकर व जय जोशी शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here