10 दिन के भीतर 20 बार दोस्तों से उधार लेकर जमा की रकम

बिलासपुर। रतनपुर थाने के भैंड़ीमुड़ा गांव का एक युवक सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती के जाल में फंसकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। उससे पहले फेसबुक पर लड़की ने खूबसूरत फोटो के साथ फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। फिर दो मोबाइल धारक आरोपी युवकों ने एक के बाद 5.25 लाख 500 रुपये अलग-अलग खातों में जमा करा लिए। पुलिस ने आईटी एक्ट और ठगी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

कोटा तहसील के भेड़ीमुड़ा के सैयद एजाज अली (28 वर्ष) ने थाने में शिकायत की है कि 27 नवंबर को उसके फेसबुक पेज पर पूजा शर्मा नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। उसने रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया। इसके बाद वह लगातार चैट कर वीडियो काल करने के लिए कह रही थी। उसके वीडियो काल को पहले उनसे नहीं उठा। बहुत रिक्वेस्ट करने के बाद उसने वीडियो कॉल रिसीव कर लिया। कॉल समाप्त होने के बाद मेरे पास लगातार फोन से धमकी आने लगी। मुझे पूजा शर्मा की ओर से धमकी दी जाने लगी किसी दूसरे न्यूड वीडियो में तुम्हारा चेहरा लगाकर वह गंदी फिल्म बनाएगी और उसे वेबसाइट पर डाल देगी। उसने ऐसा नहीं करने के लिए रुपयों की डिमांड की। फोन से मिली धमकी से वह डर गया। घबराए प्रार्थी ने दोस्तों से उधार लेकर गूगल पे, फोन पे, विभिन्न बैंकों के एकाउंट में उसके बताये अनुसार भेजान शुरू किया। व्हाट्सएप में मैंने उसे जितने ऑललाइन ट्रांजेक्शन किए थे, उसका स्क्रीन शॉट भेजा। इसके बाद उसके पास तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर से संजय सिंह, सोनू कुमार और राम पांडेय का नाम बताकर फोन आने लगे। संजय सिंह ने अपने को यू-ट्यूब का अधिकारी और राम पांडेय ने खुद को साइबर सेल का अधिकारी बताया। वे लगातार फोन करके पैसे देने के लिए दबाव बनाने लगे। इनको भी गूगल पे और बैंक अकाउन्ट के जरिये रुपये भेजा है। प्रार्थी ने बताया कि जब लगातार उससे पैसों की डिमांड होने लगी तो परेशान होकर उसने अपने घर के लोगों को इस बारे में बताया। तब उनकी सलाह से उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here