बिलासपुर। जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर एवं छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जा रही है। आज इस शिविर का आयोजन विकासखण्ड कोटा के गांव अमने में किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने रूचि से छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

शिविर का आयोजन सरपंच अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में आये ग्रामीणों ने सभी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर मिलने पर संतोष जताया। फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के क्रियान्वयन, राजीव मितान क्लब, स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, गढ़कलेवा योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना सहित विभिन्न योजनाओं को आकर्षक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, संबल, किसान डायरी, युवा जोश झंकार, उन्नति का हर्ष सहित अन्य प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया।

सूचना शिविर में ग्राम अमने एवं समीप के ग्रामीण प्रताप सिंह, भरतलाल, केदारनाथ यादव, राजेन्द्र कुमार साहू, अशोक कुमार, खुशाल जगत, मोहन कुमार साहू, सचिन मरावी, कुलवंत, होरीलाल, ममता नेताम, सरिता जायसवाल, पिंकी जायसवाल, नीलम, रीना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

विकास फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत के हाट बाजारों में किया जा रहा हैं। 19 मार्च को बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पौंसरी एवं 20 मार्च को विकासखण्ड कोटा के ग्राम पंचायत झिंगटपुर में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here