फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन भाटिया की अतिथियों ने की तारीफ, 23 अगस्त तक खेले जाएंगे में 32 मैच

बिलासपुर। स्व. शेख गफ्फार मेमोरियल ट्रॉफी सोसाइटी रात्रिकालीन प्रीमियर लीग 2020 का गुरुवार की शाम उद्घाटन हुआ। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी की ओर से हो रही खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टाह,  महेश दुबे, अर्जुन तिवारी व एस रद्दू कार्टर उपस्थित थे।

इस मौके पर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि शेख गफ्फार हम सब के दिल में रहे। शेख गफ्फार ने गफ्फार भाई बनने में बहुत मेहनत की और आज हम गफ्फार भाई की याद में दूसरी बार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने एक अच्छे व्यक्ति के नाम को जीवित रखने के लिये एक अच्छा काम किया है। इससे नई पीढ़ी गफ्फार भाई को जानेगी और समाज के सभी वर्गों के बीच एकजुटता तथा सौहार्द्र का संदेश जायेगा। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व मस्तूरी विधायक डॉ. बांधी ने कहा कि यह प्रिंस भाटिया की अच्छी पहल है। सतनामी समाज की टीम को देखकर वे गद्गद् हैं। उन्होंने कहा कि प्रिंस भाटिया ने गफ्फार भाई की याद को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सबको जोड़ा है।

इस अवसर पर चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस आयोजन में सभी समाज को एकजुटता के साथ प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टाह, महेश दुबे और अर्जुन तिवारी ने भी सभा को संबोधित किया और आयोजन की तारीफ की।

कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रगीत के साथ हुआ। इसके बाद शेख गफ्फार के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा दोनों टीमों के बीच टॉस कराया। मुख्य अतिथि धर्मजीत का स्वागत फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने किया। विशिष्ट अतिथि तथा अतिथियों का स्वागत रद्दु कार्टर, शहजादी कुरैशी, समीर अहमद व  कासिफ खान ने किया। उद्घाटन के मौके पर पर स्व. शेख गफ्फार के परिवार के सदस्य शेख जब्बार तथा शेख असलम मौजूद थे।

प्रतिदिन ये मैच शाम 6 बजे से हो रहे हैं।

 

 

पहला मैच सतनामी समाज ने जीता

पहला मैच सतनामी समाज तथा वस्त्रकार समाज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर वस्त्रकार समाज के खिलाड़ियों ने फील्डिंग करने का फैसला लिया। सतनामी समाज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर और 72 रन बनाए। निर्धारित 6 ओवर के मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

वस्त्रकार समाज के खिलाड़ियों ने 74 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 61 रन बनाये। इस तरह उदघाटन मैच सतनामी समाज ने मैच 13 रनों जीता। दूसरा मैच महाराष्ट्रियन तथा कश्यप समाज के बीच खेला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here