दुर्ग। बाराती बनकर आए युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। बारात में नाचने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना जेवरा चौकी अंतर्गत ग्राम सिरसा खुर्द की है । मालूम हो कि बिलासपुर के सकरी क्षेत्र में पिछले दिनों बारातियों ने नाचने के नाम को लेकर एक सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के सिरसा गांव में गरियाबंद जिले के कोपरा गांव से एक बारात आई हुई थी। डीजे की धुन पर बाराती नाच रहे थे, पूरा माहौल खुशनुमा बना हुआ था। लेकिन तभी किसी बात पर बारात में डांस कर रहे युवाओं में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि बाराती की हत्या तक कर दी गई। मृतक दूल्हे का चचेरा भाई था।

वहीं घटना के कुछ देर बाद पुलिस गांव में पहुंची और संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवक की लाश सड़क में खून से लथपथ मिली थी, शर्ट फटा हुआ था, आस-पास कोई भी मौजूद नहीं था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है। इस मामले में घराती और बाराती दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है। जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here