115 लोगों के ब्लडप्रेशर और शुगर की तथा 200 लोगों के नेत्र और दांतों की भी जांच हुई

बिलासपुर। गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर सिटी मॉल-36  में हैंड्स ग्रुप द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में सिंधु चेतना, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, बिलासपुर  अमीगोस राउंड टेबल, बिलासपुर अमीगोस लेडीस सर्कल तथा सिटी मॉल 36 का सहयोग रहा।

शिविर में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे थे। इसके अलावा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, रेलवे मंडल प्रबंधक आलोक सहाय, नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन, अभय नारायण राय, विजय केशरवानी, विजय पांडे, आशीष सिंह,  रामदेव कुमावत, पूजा विधानी, सीएमडी कॉलेज के प्रशासन समिति के अध्यक्ष संजय दुबे, आशीष गुप्ता, नगर निगम के अनेक पार्षद, डॉक्टर व समाजसेवी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि चौबे ने हैन्ड्स ग्रुप की ओर से कराये गये 254 नेत्रदान और लगातार कराये जा रहे रक्तदान शिविरों की प्रशंसा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हैंड्स द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होते रहेंगे।

शिविर में आईडीए (इंडियन डेंटल एसोसियेशन) के अध्यक्ष डॉ. सौरभ भंडारी व उनकी टीम ने उपस्थित लोगों की दांतों का निःशुल्क परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श दिया। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जुनेजा ने आंखों की निःशुल्क जांच की। शिविर में लोगों ने रक्तचाप, हीमोग्लोबिन और मधुमेह का भी परीक्षण कराया।

हैंड्स ग्रुप विगत 6 वर्षों से हर साल स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के मौके पर विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। आज शिविर में 80 लोगों ने रक्तदान किया जिनमें 35 महिलाएं थीं।

हैंड्स ग्रुप की टीम से अभिषेक विधानी संरक्षक, विक्की कोटवानी सचिव, पंकज असरानी कोषाध्यक्ष, मनोहर वाधवानी, नीरज जग्यासी, विवेक पंजवानी, अजय खुशलानी, विकास जीवनानी, मनीष जीवनानी, अविनाश आहूजा (बाबू), दिनेश नागदेव, सुनील तोलानी, विकास गुरुवानी, अशोक गेमनानी, कमल हरीरामानी, श्याम सुखीजा, राजाराम सुखीजा, मनीष बुधवानी, अंजलि पोपटानी, पूजा रोहरा, नेहा शिवानी, पलक विधानी, श्याम लोकवाणी, नवीन वाधवानी आदि उपस्थित थे।

सिंधु चेतना मंच से राजकुमार खुशलानी, देवीदास वाधवानी, प्रकाश ग्वालानी, विनोद मेंघानी, नारायण उभरनी, महेश पमनानी, श्रीचंद तहलियानी, दुलाराम विधानी, पी एन खत्री, विष्णमल वाधवानी,  लालचंद मोटवानी, उमेश भवनानी, अध्यक्ष धीरज रॊहरा, सचिव अभिषेक विधानी, कोषाध्यक्ष संतोष बुधवानी, दयानंद तिर्थानी, मुकेश विधानी, विनोद जीवनानी, राम लालचंदनी, चंदू मोटवानी, मुरली मलघानी, दिनेश नागदेव, मनीष जिवननी, मनोहर वाधवानी, अविनाश आहूजा आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here