बिलासपुर। सिंधु चेतना  और अपोलो हॉस्पिटल के द्वारा संयुक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें समाज के लोगों का मुफ़्त बीपी, मधुमेह जाँच और इसीजी किया गया, इस जाँच शिविर का 300 लोगों ने लाभ उठाया और साथ हो साथ 200 लोगों ने अपोलो हॉस्पिटल के लिए कम्प्लीट बॉडी चेकअप के रजिस्ट्रेशन करवाया।

अपोलो के डॉक्टर अमन शर्मा ने हार्ट अटैक आने पर बेसिक लाइफ़ सपोर्ट की जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि हृदय को ऊपर से दबाने से और मुँह से साँस देने से उनकी ज़िन्दगी बचाई जा सकती है। इसके अलावा डॉक्टर तंजिल ने खान पान से होने वाली परेशानी को समझाया और कहा कि नमक और शक्कर हमारे शरीर को नुक़सान पहुँचाता है। अपोलो हॉस्पिटल की फ़िज़िशन रमेश्वरी लोहिया ने सोने के ग़लत तरीक़े, बैठने के ग़लत तरीक़े, भारी सामान उठाने के ग़लत तरीक़े को बताया। अपोलो हॉस्पिटल के योगा ट्रेनर अजय जाड़े ने स्वस्थ रहने के तरीके बताए।

डॉक्टर संतोष गेमनानी ने बीपी और शुगर के जाँच की और डॉक्टर रामकृष्णा कश्यप के द्वारा इसीजी से लोगों की जाँच की।

शिविर में सिंधु चेतना के डी डी आहूजा, प्रकाश गवालनी, देवीदास वाधवानी, मनोहर पमनानी, हरीश भगवानी, शंकर मनचंदा, महेश पमनानी, दयानंद तीर्थानी, संतोष बुधवानी, राम सीखीजा, अमर चावला, विशनमल वाधवनी, लालचंद मोटवानी, मनीष जीवनानी, अविनाश आहूजा, नारायण उभरनी, पी एन बजाज, दिलीप बहरनी, विनोद जीवनानी, मुकेश विधानी, बँटी वाधवानी, विनोद लालचंदानी, अभिषेक विधानी, बाबू आहूजा, नीरज गज्ञासी, मुरली मलघनी, विवेक पंजवानी, प्रीतमदस नागदेव, दिलीप नेभानी, अजय बजाज, चंद्र मोटवानी, गोपाल सिधवानी, नानक खटुज़ा, उमेश भावनानी, टेकचंद वाधवानी, लकी सिदारा उपस्थित थे। सिंधी चेतना के अध्यक्ष धीरज रोहरा से सिंधी समाज से अपील की है की ज़्यादा से ज़्यादा लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हों और कम्प्लीट बॉडी चेकअप ज़रूर कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here