बिलासपुर। केन्द्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे हैं। ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने भी बताया है कि इन सौ दिनों में जोन के 94 स्टेशनों में वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराई गई है। अब जोन के 111 स्टेशन वाई-फाई सुविधा से लैस है।

एसईसीआर के 17 स्टेशनों में ही इससे पहले हाईस्पीड इंटरनेट सेवा थी। एसईसीआर भारतीय रेलवे सर्वाधिक माल ढुलाई करने वाला जोन है। जोन से प्रतिदिन लगभग 355 गाड़ियों का संचालन किया जाता है। जोन के अंतर्गत आने वाले तीन रेल मंडल बिलासपुर, नागपुर और रायपुर के 316 स्टेशनों में आधुनिक यात्री सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। स्टेशनों पर ट्रेनों के आने तक समय बिताने वाले यात्रियों के लिए अब ज्यादा अच्छी वाई-फाई सेवा उपलब्ध हो गई है।

बीते 100 दिनों में बिलासपुर मंडल के उसलापुर, जयरामनगर, गतौरा, नैला, किरोड़ीमलनगर, गेवरारोड़, कोथारीरोड, बेलपहाड़, हिमगिर, ईब, दाघौरा, मड़वारानी, बधवाबारा, घुंघुट्टी, करकेली, मुदारिया, नौरोजाबाद, उरगा, सरगबूंदीया, झारीडीह, लोरहा, सक्ती, खरसियाँ, अमलाई और बुढ़ार में ये सेवा दे दी गई है।

इसी तरह रायपुर मंडल के मरौदा, रिसामा, गुंडरदेही, लाटाबोर, बालौद, कुसुमकसा, मांढर, लाखौली, भिलाईनगर, भिलाई, गुदुम, भानुप्रतापपुर, केउटी, दाधापारा, बिल्हा, निपनिया और दगौरी में सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।

नागपुर मंडल के कलमना, गंगाझरी, कांचेवानी, कन्हान, सालवा, मुंडीकोटा, कोका, रेवराल, इतवारी, खापरीखेड़ा, गुदमा, पाटनसौंगी, चांदाफोर्ट, केलौद, सावनेर, सासर, रामकोना, भीमल्गोंड़ी, परमालकसा, मुढीपार, गरहा, ग्वारीघाट, बरगी, मुसरा, छिंदवाड़ा, रामटेक, हटारोड, पनियाजॉब, शिकारा, बोरतालाव, समनापुर, नैनपुर, पिंडराई, निधानी, उमरानाला, भंडारकुंड, घंसौर, गोंगली, कटंगी, देवलगाँव, वड़ेगाँव, तालोडीहरोड, आलेवाही, राजौली, मुल मरोरा, गोबरवाही, डोंगरगढ़, डोंगरीबुजुर्ग, तिरोडी, बाकल, आमगांव और दलदली स्टेशन पर सुविधा दी गई है।

इस तरह से बिलासपुर मंडल के 25, रायपुर मंडल के 17 तथा नागपुर मंडल के 52 स्टेशनों में वाई-फाई सेवा शुरू की गई है।

मंडल के 13 स्टेशनों में ट्रेन एट ए ग्लांस डिस्प्ले बोर्ड  

यात्रियों की यात्रा को सरल, सुगम बनाने की दिशा में मंडल के 13 स्टेशनों सक्ती, बाराद्वार, खरसिया, गेवरारोड, करगीरोड, कोतमा, बिजुरी, बुढार, अमलाई, नौरोजाबाद, बीरसिंगपुर, मनेन्द्रगढ एवं चिरमिरी में ट्रेनों से संबधित जानकारियां देने वाली ट्रेन एट अ ग्लांस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके माध्यम से गाडियों का नाम, गाडियों का नम्बर, गाडियों के आगमन एवं प्रस्थान का समय, इंजन से लेकर गाडियों में लगे सभी कोचों के प्रकार एवं कोच के खडे़ होने के स्थान का संकेत के साथ ही साथ स्वचालित उद्घोषणा प्रणाली की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here