दो महीने से फरार आरोपी, सहयोगी चार दोस्तों के साथ गिरफ्तार

कोरबा। शादी के बहाने भाग कर ले जाने के बाद एक युवक ने अपने गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। हत्या से पहले उसने लड़की के पिता को फोन करके 15 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। वारदात में शामिल चार दोस्तों सहित मुख्य आरोपी को पुलिस ने कटघोरा के कोर्ट के सामने से गिरफ्तार किया है।
बांगो थाना पुलिस के मुताबिक युवती 28 सितंबर को सुबह 8:00 बजे सिलाई सीखने के नाम से कोरबा के लिए घर से निकली। जब वह 30 सितंबर तक वापस नहीं आई तो उसके पिता कृष्णा विश्वकर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने यह भी बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बेटी के मोबाइल नंबर से घर के नंबर पर फोन करके बेटी को छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपए फिरौती मांगी। पूछताछ से पुलिस को जानकारी मिली कि युवती से अक्सर मिलने वाला पाली थाने के पोड़ी गांव का सोनू लाल साहू भी गायब है। पुलिस ने पाया कि लड़की और सोनू के मोबाइल का लोकेशन एक ही जगह मिल रहा है। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पाली, पोड़ी रतनपुर, सकरी और बिलासपुर में दबिश दी। मगर आरोपी हाथ नहीं आया और न ही गायब युवती का पता चला। 28 नवंबर को खबर मिली कि आरोपी कटघोरा न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचा है। पुलिस ने कटघोरा कोर्ट के सामने से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी सोनू साहू ने बताया कि युवती को वह शादी करने के नाम पर भाग कर ले गया था। कुछ दिन तक वह अलग-अलग जगह उसे लेकर घूमता रहा। इस बीच वह शादी के लिए बहुत दबाव डालने लगी। तब उसने उसे मार डालने का इरादा बनाया। अकेले हत्या करने में घबराहट होने की वजह से उसने अपने चार साथियों संदीप भोई, वीरेंद्र भोई, सुरेंद्र भोई और जीवाराम जाधव को बुलाया। पाली के पास केराझरिया के जंगल में ले जाकर सभी ने मिलकर गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। वहीं पर उन्होंने गैती, फावड़ा से गड्ढा खोदा और उसकी लाश दफना दी। पुलिस ने घटनास्थल से युवती की लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने भी शव को पहचान लिया। घटना में इस्तेमाल किए गए औजारों को पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 120बी और 376 के तहत जुर्म दर्ज किया गया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उनको न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here