रायपुर। भारत सरकार की प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए सर्वे का कार्य भारतीय डाक विभाग ने 26 फरवरी से शुरू कर दिया है , जो 8 मार्च तक चलेगा।

सर्वे का कार्य स्‍थानीय डाकियों द्वारा किया जा रहा है । स्‍थानीय नागरिकों की द्वारा प्रदत्‍त जानकारी और सहमति के बाद स्‍थानीय डाकिया प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए निर्धारित मोबाइल-एप पर अथवा वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारियों को फीड करेंगे। इसके बाद सरकार द्वारा नियु‍क्‍त किए गए वेंडर, घरों में जाकर सोलर पैनल लगाने का कार्य करेंगे। डाक विभाग आम जनता से कोई फीस नहीं लेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए इच्‍दुक उपभोक्‍ता को बिजली बिल की कॉपी, मोबाइल नम्‍बर और घर के छत की फोटो उपलब्‍ध करानी होगी। इस योजना के तहत एक किलोवट क्षमता के सोलर पैनल लगवाने पर 50 हजार रुपए की लागत आएगी, जिसमें 30 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी । इसी प्रकार 2 किलोवाट की लागत 1 लाख 10 हजार रुपए और सब्सिडी 60 हजार तथा 3 किलोवाट की लागत 1 लाख 45 हजार और इसमें 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी । इस योजना के तहत 300 यूनिट तक की बिजली प्रतिमाह मुफ्त मिलेगी। साथ ही 15 हजार रुपए से अधिक मूल्‍य की उत्‍पन्‍न बिजली की खरीद सरकार करेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here