बिलासपुर। शहर के एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा को पास करने के लिए 30 हजार रुपये देने अथवा हमबिस्तर होने की डिमांड करते हुए वाट्सएप मेसैज भेजने वाले प्रोफेसर रवि कुमार गढ़ेवाल को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से चैटिंग की स्क्रीन शॉट की प्रिंट और मोबाइल फोन को जब्त किया गया है।
छात्रा ने थाने में शिकायत की थी कि वह सकरी स्थित एक नर्सिंग कॉलेज की नियमित छात्रा है। इस कॉलेज में आरोपी रवि गढ़ेवाल प्रोफेसर के पद पर काम करता है। उसने 20 फरवरी को वाट्सएप पर मेसैज भेजकर परीक्षा में पास होने के लिए एक विषय पर 30 हजार रुपये देने अथवा साथ में सोने की डिमांड की। पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसकी एक अन्य सहपाठी को भी प्रोफेसर ने ऐसा ही मेसैज भेजा है। अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि उसे कोर्ट ने रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here