बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर आयोजित अंतर विद्यापीठ खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दौर के फाइनल मुकाबले हुए।

प्रतियोगिता के फाइनल राउन्ड के नतीजे विश्वविद्यालय ने घोषित किये हैं।  100 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में पी.पी. सिंह शिक्षा विद्यापीठ ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं चंद्रशेखर भाटिया शिक्षा विद्यापीठ द्वितीय एवं हितेश कुमार भौतिकीय विज्ञान विद्यापीठ ने प्राप्त किया।

महिला वर्ग में पूजा भारती शिक्षा विद्यापीठ ने प्रथम, आस्था यादव विधि विद्यापीठ ने द्वितीय एवं नित्या श्रीवास गणितीय एवं संगणकीय विज्ञान विद्यापीठ ने हासिल किया।

200 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में पी.पी. सिंह शिक्षा विद्यापीठ ने प्रथम स्थान, दिलीप कुमार राजभर शिक्षा विद्यापीठ ने दूसरा और ज्यातिश प्राकृतिक संसाधन विद्यापीठ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में पूजा भारती शिक्षा विद्यापीठ ने प्रथम, सुषमा शिक्षा विद्यापीठ ने दूसरा एवं नित्या श्रीवास, गणितीय एवं संगणकीय विज्ञान विद्यापीठ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में महानंद मौर्य शिक्षा विद्यापीठ प्रथम, मनीष इंदुआ शिक्षा विद्यापीठ द्वितीय एवं इश कुमार केवट तीसरे स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में पुनीता यादव शिक्षा विद्यापीठ प्रथम, रश्मि शिक्षा विद्यापीठ दूसरे एवं मंजू चंद्रा सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ तीसरे स्थान पर रहीं।

800 मीटर दौड़ स्पर्धा में दिलीप कुमार राजभर शिक्षा विद्यापीठ, महानंद मौर्य शिक्षा विद्यापीठ दूसरा एवं अश्विनी कुमार अतरविषयक शिक्षा एवं अनुसंधान विद्यापीठ तीसरे स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में रश्मि शिक्षा विद्यापीठ प्रथम, सुषमा केवट शिक्षा विद्यापीठ द्वितीय एवं ज्योति राज विधि विद्यापीठ तीसरे स्थान पर रहीं।

4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ के पुरुष वर्ग में शिक्षा विद्यापीठ के चंद्रशेखर, पी.पी. सिंह, सोनू कुमार ठाकुर एवं राजीव रंजन की टीम प्रथम, प्राकृतिक संसाधन विद्यापीठ के रविंद्र, अभिनव, ज्योतिष एवं विनय की टीम दूसरे और उरमा, गोविंद, हिमांशू व आशीष साहू की टीम तीसरे स्थान पर रहीं।

महिला वर्ग में शिक्षा विद्यापीठ की पूजा, दीपिका, पुनीता और सुषमा प्रथम, विधि विद्यापीठ की आस्था, काव्या, पारुल और श्रुति दूसरे व भौतिकी विज्ञान विद्यापीठ की साक्षी, गार्गी, खुशबू और आकांक्षा कुर्रे तीसरे स्थान पर रहीं।

गोला फेंक प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में शिक्षा विद्यापीठ प्रथम व द्वितीय और तीसरे स्थान प्रबंध व वाणिज्य प्राप्त हुआ।

बालिका वर्ग में विधि विद्यापीठ प्रथम, शिक्षा विद्यापीठ दूसरे एवं अतंर्विषयक शिक्षा एवं अनुसंधान विद्यापीठ तीसरे स्थान पर रहीं।

तवा फेंक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रबंध व वाणिज्य विद्यापीठ प्रथम, शिक्षा विद्यापीठ द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर रही।

बालिका वर्ग में शिक्षा विद्यापीठ प्रथम, विधि विद्यापीठ दूसरे एवं प्रबंध व वाणिज्य विद्यापीठ तीसरे स्थान पर रही।

लम्बी कूद प्रतियोगिता के पुरुष मुकाबले में शिक्षा विद्यापीठ प्रथम, भौतिकीय विज्ञान विद्यापीठ दूसरे एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ तीसरे स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में शिक्षा विद्यापीठ प्रथम, सामाजिक विद्यापीठ दूसरे एवं विधि विद्यापीठ तीसरे स्थान पर रहे।

धीमी साइकिल रेस पुरुष वर्ग में सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ, दूसरे स्थान पर जीव विज्ञान विद्यापीठ व प्रबंध व वाणिज्य विद्यापीठ तीसरे स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में प्रबंध व वाणिज्य विद्यापीठ पहले, गणितीय एवं संगणकीय विज्ञान विद्यापीठ दूसरे स्थान पर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here