बिलासपुर । छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी निर्देशन में प्रदेश भर के विधि विद्यार्थियों के लिए रखे गए 21 दिवसीय शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यकम का समापन पुराना उच्च न्यायालय भवन परिसर में किया गया। इस मौके पर सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल ने जस्टिस भादुड़ी का संदेश पढा, जिसमें उन्होंने प्रतिभागी कानून के छात्रों से अपील की कि भविष्य के वकीलों को आम लोगों और न्याय वितरण प्रणाली के बीच सेतु के रूप में कार्य करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई व्यक्ति आर्थिक, सामाजिक स्थिति या किसी अन्य लाचारी के कारण आवश्यक कानूनी सहायता से वंचित नहीं हो।

प्राधिकरण के सदस्य सचिव वारियाल ने प्रतिभागी विधि छात्रों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वे नवीनतम कानूनी जानकारियों से स्वयं को अद्यतन रखें। साथ ही अपने समग्र विकास पर भी ध्यान केंद्रित करें। विधि छात्रों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की जाने वाली गतिविधियों, संचालित योजनाओं के साथ-साथ विभिन्न कानूनों की जानकारी इस दौरान उन्हें प्रदान की गई। खुली चर्चा के दौरान विधि छात्रों की शंकाओं का समाधान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here