दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली और दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल से बाहर हो गई. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 131 रन बनाए, हैदराबाद ने ये लक्ष्य आखिरी ओवर में हासिल किया. आखिरी ओवर में हैदराबाद को 9 रनों की दरकार थी और जेसन होल्डर ने तीसरी और चौथी गेंद पर चौके लगाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी.

हैदराबाद की जीत में केन विलियमसन और जेसन होल्डर ने बेहद अहम योगदान दिया. विलियमसन ने नाबाद 50 रन बनाए, वहीं होल्डर ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई जो हैदराबाद की जीत की अहम वजह बनी.

हैदराबाद की बेहतरीन गेंदबाजी

इससे पहले जेसन होल्डर और टी नटराजन की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट पर 131 रन पर रोक दिया. होल्डर ने 25 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिये जबकि नटराजन ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किये जिसमें एबी डिविलियर्स (43 गेंदों पर 56, पांच चौके) का विकेट भी शामिल है जिन्हें उन्होंने यॉर्कर पर बोल्ड किया. आरसीबी की तरफ से डिविलियर्स के अलावा एरोन फिंच (30 गेंदों पर 32 रन, तीन चौके, एक छक्का) ही कुछ योगदान दे पाये. सनराइजर्स की तरफ से दोनों स्पिनरों राशिद खान (चार ओवर 22 रन) और शाहबाज नदीम (30 रन देकर एक विकेट) और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (चार ओवर 21 रन) ने भी कसी हुई गेंदबाजी की.

बैंगलोर की खराब बल्लेबाजी

आरसीबी ने पहले टॉस गंवाया और फिर होल्डर की घातक गेंदबाजी के सामने सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे कप्तान विराट कोहली (6) और बेहतरीन फार्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल (1) के विकेट गंवा दिये. स्कोर 15 रन था और दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन में थे. इस कारण आरसीबी पावरप्ले तक 32 रन तक ही पहुंच पाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here