रेलवे क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर से कल शनिवार को ओडिशा में प्रचलित पारम्परिक विधि-विधानों की महक के साथ भव्य रथ यात्रा निकलेगी।

आज दिनभर इसकी तैयारी चल रही थी, जो लगभग पूरी कर ली गई है।

दोपहर  2 बजे से रथ यात्रा शुरू होगी और शहर भ्रमण करते हुए मौसी मां के मंदिर पहुंचेगी। इस यात्रा को लेकर न सिर्फ रेलवे व आसपास के लोगों में बल्कि पूरे शहर में भारी उत्साह रहता है।

रथ यात्रा की तैयारी जोरों पर है। पुरी की रथ यात्रा की तरह शहर में भी यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। रेलवे परिक्षेत्र के इस मंदिर के शिल्प और यहां की पूजा पद्धति में पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर की झलक मिलती है, क्योंकि इसका निर्माण उड़िया समाज के लोगों ने ही किया है।

जगन्नाथ सेवा समिति 20 सालों से इसका आयोजन करती आ रही है। सेवा समिति के उपाध्यक्ष के के बेहरा ने बताया कि रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर तितली चौक, जगमल चौक, पोस्ट ऑफिस से होते हुए मौसी मां मंदिर परिसर पहुंचेगी। इस रस्म को गुंडिचा कहते हैं। यहां भगवान 7 दिन आराम करेंगे और फिर 9वें दिन मंदिर वापस आ जाएंगे और इसे बहुड़ा कहा जाता है। इन 7 दिनों में मंदिर परिसर में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किए गए हैं। इस दौरान भजन संध्या, ओडिसी नृत्य,पाला जैसे मनमोहक कार्यक्रम रखे गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here