बिलासपुर। गुजरात में बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने संयुक्त प्रदर्शन किया। उन्होंने सजा पूरी होने तक दोषियों को फिर जेल भेजने की मांग रखी। प्रदर्शन में मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

शुक्रवार की शाम हुए प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कहा कि देशभर में दोषियों को दी गई माफी की भर्त्सना की जा रही है।दुष्कर्म जैसे घिनौने मामले में बाहर आए लोगों का मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर स्वागत किया जाना निंदनीय है। इससे महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ेंगे।

वक्ताओं ने कहा बिलकिस बानो केस के अलावा देशभर में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ साझा मोर्चा ने यह प्रदर्शन रखा है। आरएसएस से जुड़े लोग देश में जातीय वैमनस्यता फैला रहे हैं। प्रदर्शन में मौलवी व अनेक मुस्लिम युवा भी शामिल हुए। प्रमुख मार्गों पर प्रदर्शनकारी तिरंगा लेकर निकले और नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन में यंग मोहम्मडन क्लब, गुरु घासीदास सेवादार संघ, एसटीएससी अल्पसंख्यक महासंघ, छत्तीसगढ़ पिछड़ा महासंघ, डॉ. अंबेडकर युवा मंच, बौद्ध समाज, भारतीय बौद्ध महासभा, सतनामी समाज, भीम आर्मी आदि संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here