रायपुर। महात्मा गांधी के खिलाफ रायपुर की धर्म संसद में अपशब्दों का प्रयोग करने वाले कथित संत कालीचरण को गुरुवार की शाम रायपुर कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर दिया है।
ज्ञात हो कि गुरुवार को सुबह तड़के 4:30 बजे कालीचरण को रायपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के खजुराहो के पास एक मकान से गिरफ्तार किया था। उसे लेकर वह शाम 6:00 बजे रायपुर पहुंची। आने के बाद कालीचरण का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतना ठाकुर की कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ इस दौरान लगी हुई थी। वे जय जय श्री राम, हर हर महादेवव नाथूराम गोडसे जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे।
कालीचरण के खिलाफ देशद्रोह का भी केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 153 ए 1ए, 153 बी 1ए, 295ए, 505 1बी का‌ अपराध दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here