ड्राइवर ने लिया अधिकारी का नाम, कांग्रेस का आरोप- मंत्री के दबाव में सरकारी अधिकारी कर रहे आचार संहिता का उल्लंघन

श्रमिकों को सरकारी योजना के तहत बांटे जाने वाले किट से भरी एक मेटाडोर को बृहस्पति बाजार में कांग्रेसियों ने जब्त कराया। मौके से एक अन्य मेटाडोर को ड्राइवर लेकर भाग गया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि मंत्री के दबाव में सरकारी अधिकारी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।

कांग्रेस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि कांग्रेस के पार्षद चंद्रप्रदीप बाजपेयी ने आज सुबह देखा कि दो मेटाडोर में श्रमिकों को बांटे जाने वाली सरकारी किट बृहस्पति बाजार लाई गई है और उसे श्रमिक विश्राम गृह के गोदाम में खाली कराया जा रहा है। बाजपेयी ने इसकी सूचना पार्टी के लोगों को दी। जब कांग्रेसजन वहां पहुंचे तो एक मेटाडोर को लेकर ड्राइवर भाग चुका था, दूसरे में एक हजार श्रमिक किट भरा हुआ था। कांग्रेसियों को ड्राइवर ने बताया कि  अतिरिक्त श्रमायुक्त पीएस एल्मा के आदेश पर आशा इंटरप्राइजेस के प्रोप्राइटर हिमांशु पाराशर ने इसे यहां पहुंचाने कहा है। कांग्रेसियों ने सिविल लाइन थाने में सूचना दी। यह मेटाडोर थाने में लाई गई और निर्वाचन के उड़न दस्ता को बुलाकर सामान की जब्ती बना ली गई।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर ने घटना की शिकायत चुनाव आयोग, प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी से की है। जिला निर्वाचन कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट टंडन को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने मांग की है कि सप्लायर हिमांशु पाराशर के गोदाम को तत्काल सील किया जाए क्योंकि वहां इस तरह के 1.35 लाख श्रमिक किट रखे हुए हैं।

कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि मंत्री अमर अग्रवाल के समर्थक च्वाइस सेंटर में राशन कार्ड बनाकर बांट रहे हैं। मंत्री के निवास पर स्वेच्छानुदान की राशि बांटी जा रही है। अब यह मामला सामने आया है। मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों पर दबाव डालकर आचार संहिता का उल्लंघन करा रहे हैं।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अभय नारायण राय, शेख नजीरुद्दीन, तैय्यब हुसैन, अखिलेश बाजपेयी, पंचराम सूर्यवंशी,जावेद मेमन, दीपांशु श्रीवास्तव, अमित दुबे, मोईनुद्दीन, हर्ष परिहार, राजू खटिक, रमा बघेल,कमलेश दुबे, अनिल शुक्ला, सुभाष सराफ, जहूर अली, सीमा पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

एक लाख रुपए कैश व यूपी की गाड़ी से 50 हजार रुपए के कंबल चादर जब्त

चुनाव आचार संहिता के उपरांत बिलासपुर में लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। स्पेशल टीम ने बुधवार को बिल्हा मोड़ चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान आबिद अबरार जिला बागपत उत्तरप्रदेश के कब्जे से 200 नग ब्लेंकेट 100 नग बेडशीट जब्त किए, जिसकी कीमत 52 हजार 900 रुपए बताई गई है। थाने हिर्री में धारा 102 सीआरपीसी के तहत अपराध दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी तरफ मस्तूरी में उड़नदस्ता टीम ने बिना वैध दस्तावेज के एक लाख रुपए के साथ अनन्त कुमार हथेगन को पकड़ा। इस मामले में आगे की कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here