बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडे द्वारा पुलिस पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोप के एक माह बाद गृह मंत्री ने दोहराया है कि यदि लिखित या मौखिक शिकायत आती है तो जरूर कार्रवाई की जायेगी। लाठी चार्ज मामले में अब तक कार्रवाई नहीं होने के मामले में कहा कि अभी मेरे ध्यान में यह बात आई है, पता करेंगे कार्रवाई कहां रुकी है।

शहर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से आज पूछा गया कि विधायक पांडे के आरोप पर क्या कोई कार्रवाई की गई है। साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसी भी विधायक ने यहां तक कि भाजपा ने भी ऐसी बात नहीं की है। हमने विधायक से कहा था कि अपनी शिकायत को वे लिखित रूप से दें, लेकिन उन्होंने नहीं दिया। उनके आरोप गंभीर हैं और उसकी समीक्षा की जायेगी।

ज्ञात हो कि तारबाहर थाने के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान विधायक पांडे ने पुलिस के मंच से ही पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे। उन्होंने कुछ प्रकरणों का हवाला देते हुए बताया था कि छोटे व्यवसायियों से पुलिस ने डरा-धमकाकर वसूली की। पांडे ने थानों में रेट लिस्ट टांगने की सलाह दी कि किस काम का वे कितना वसूल करते हैं। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री साहू रायपुर से वर्चुअल जुड़े थे। उन्होंने शैलेष पांडे को टोकते हुए कहा कि यह थाना भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम है, आप मुझसे लिखित में शिकायत करें कार्रवाई की जायेगी। उक्त कार्यक्रम में रायपुर से पुलिस के उच्चाधिकारी व बिलासपुर से संभाग व जिले के अधिकारी जुड़े हुए थे। बिलासपुर की सभा में महापौर सहित कई जनप्रतिनिधि और आम लोग भी उपस्थित थे, जिनकी मौजूदगी में माइक से विधायक पांडे ने पुलिस पर आरोप लगाया था।

उस दिन की तरह आज भी विधायक की शिकायत को तवज्जो न देते हुए गृह मंत्री पुलिस का बचाव करते रहे। इससे जुड़े सवालों का जवाब देते हुए वे असहज हो गये और विधायक की ही शिकायत करते रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायकों ने भी रेट लिस्ट टांगने जैसा गंभीर आरोप नहीं लगाया है। आरोप गंभीर है इसकी समीक्षा करेंगे, करते रहते हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि करीब एक माह पुरानी शिकायत पर अब तक क्या हुआ।

विधायक पांडे ने भी गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक होने के नाते मेरी मौखिक शिकायत को संज्ञान में लेना चाहिये। लिखित शिकायत करना मैं जरूरी नहीं समझता हूं।

पत्रकारों ने यह सवाल किया कि भाजपा शासनकाल में कांग्रेस भवन में घुसकर लाठी चार्ज करने के मामले में अब तक जांच क्यों पूरी नहीं हुई है। यह भी पूछा गया कि जिस अधिकारी को इसके लिये जिम्मेदार बताया गया था उसे प्रमोशन और पोस्टिंग कैसे मिलती जा रही है। गृह मंत्री ने कहा कि आज मेरे ध्यान में यह बात लाई गई। जांच कहां रुकी हुई है, वे पता करेंगे। किसी भी अधिकारी के खिलाफ जांच होती है फिर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई होती है। कार्रवाई होगी और जिम्मेदारी भी तय की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here