बिलासपुर। महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने के संकल्प के साथ एसईसीएल में गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नेहरू शताब्दी नगर, एसईसीएल बिलासपुर में महात्मा गांधी उद्यान का लोकार्पण किया गया।

मुख्य अतिथि एसईसीएल के सीएमडी ए.पी. पण्डा द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। सीएमडी एसईसीएल ए.पी. पण्डा तथा एसईसीएल के सभी निदेशक तथा उपस्थित कर्मियों ने पौधारोपण किया।

इस अवसर पर गांधीजी के सिद्धांत को अपनाते हुए खादी के मास्क तथा पौधों का वितरण किया गया। एसईसीएल के वसंत विहार कॉलोनी एवं इंदिरा विहार कॉलोनी में आर.ओ. वाटर एटीएम को गांधीजी का नाम देते हुए इसका लोकार्पण एसईसीएल के महाप्रबंधक (कल्याण एवं सीएसआर) ए.के. पाढ़ी एवं एसईसीएल मुख्यालय के कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर खादी के थैले भी जनसामान्य के मध्य वितरित किया गया।

कार्यक्रम दौरान महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, महाप्रबध्ंाक (माईनिंग) ए.एस. बापट एवं अन्य विभागाध्यक्षों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (कार्मिक) डॉ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी की भी उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here