राजनांदगांव : प्रदेश में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज बोरतलाब थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख 26 हजार 500 रुपए की शराब जब्त की है। साथ ही पुलिस ने दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से अवैध शराब की जखीरा देर रात स्कार्पियों में छत्तीसगढ़ आ रही थी। मुखबिर की सूचना पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉडर पर नाकेबंदी की गई। वहीं स्कार्पियों सीजी 08 एजे 1023 को रोककर पूछताछ की गई। इस दौरान शक होने पर पुलिस ने वाहन की तलाशि की जिसमें 35 पेटी शरब मिली। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जहां आरोपियों ने बताया कि यह शराब छत्तीगसढ़ में बेचने के लिए महाराष्ट्र से ला रहे थे। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर डोंगरगढ़ न्यायालय में पेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here