विधायक शैलेश पांडे और डॉ. बांधी ने की शिरकत

बिलासपुर। विश्व रंग कार्यक्रम के तहत डॉ. सी वी रामन विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवा महोत्सव के पहले दिन विख्यात रंगकर्मी और अभिनेत्री उषा गांगुली ने अंतर्यात्रा नाटक का मंचन किया। नारी चेतना को मुखरित करने और मानवीय संवेदनाओं को कुरेदने वाले नाटक को सभी ने सराहा। उषा गांगुली के सोलो अभिनय ने लोगों को मुग्ध कर दिया।

बिलासपुर शहर में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आगाज हो गया है । इसके पहले दिन आज  कोलकाता की विख्यात रंगकर्मी, लेखिका और अभिनेत्री  उषा गांगुली ने अपने प्रसिद्ध नाटक अंतर्यात्रा की प्रस्तुति लखीराम ऑडिटोरियम में दी। सोलो एकल के अभिनय से अंतरयात्रा नाटक के माध्यम से विख्यात रंगकर्म उषा गांगुली ने नारी की व्यथा को सबके सामने रखा। उषा गांगुली ने बताया कि यह नाटक वास्तव में नारी को शक्ति देने वाला नाटक है जिसे दुनिया भर के देशों में पसंद किया गया। पिछले 15 साल से या नाटक दुनिया के कई देशों में मंचन किया जा चुका है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कला प्रेमी साहित्यकार रंगमंच से  जुड़े लोग, शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सामाजिक सरोकार से जुड़ा कदम- प्रो. दुबे

इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर सीवी रामन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि जो किस्मत सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में विश्वविद्यालय को कार्य करना चाहिए ताकि आयोजन सामाजिक सरोकार के क्रम में ही एक कदम है।

संस्कृति,कला का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी- शुक्ला

कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि पुस्तक यात्रा के समापन के बाद तीन दिवसीय युवा महोत्सव की शुरुआत की गई है । सही मायने में शिक्षण संस्थानों की यह जिम्मेदारी है कि शिक्षा देने के साथ वे संस्कृति, कला साहित्य को भी संरक्षित और संवर्धित करें। इसकी शुरुआत विश्वविद्यालय ने लोक कला महोत्सव से की है । बीते साल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश ही नहीं देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय में दी थी। यह कार्यक्रम अब विश्व रंग के रूप में आप सबके सामने हैं।

युवाओं के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण- शैलेष

विशिष्ट अतिथि विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि सीवी रमन विवि ने बिलासपुर का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है । ऐसे आयोजनों से कला, संस्कृति, साहित्य को बढ़ावा मिलता है। आज के युवा तकनीकी युग में जी रहे हैं और उन्हें कला, साहित्य, संस्कृति के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती। ऐसे आयोजनों से युवाओं को  साहित्य कला  के क्षेत्र में  जानकारी मिलेगी और वे परिपक्व समाज की स्थापना कर सकेंगे ।

सीवीआरयू का अनूठा आयोजन- डॉ. बांधी

मुख्य अतिथि विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी ने कहा कि डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी प्रदेश ही नहीं देश भर में उच्च शिक्षा के लिए विख्यात है। ऐसे सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों से वे देशभर में अनूठा आयोजन कर रहे हैं निश्चित ही युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।

ऑडिटोरियम में लगाई गई पुस्तक प्रदर्शनी

इस अवसर पर लखीराम सभागृह में पुस्तक प्रदर्शनी और पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई। पुस्तक प्रदर्शनी में विभिन्न साहित्यकारों और देश के वैज्ञानिकों सहित अनेक लोगों की पुस्तकें रखी गई । इसी तरह देश दुनिया के बड़े वैज्ञानिकों के पोस्टर भी लगाए गए, जिससे मौके पर लोगों को उनके बारे में जानकारी प्रदान की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here