मुख्यमंत्री ने बिलासपुर सहित चार जिलों के कलेक्टर्स को दिया निर्देश, व्यापारी संगठनों ने किया आश्वस्त

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अब लॉकडाउन के दौरान भी स्थानीय परिस्थिति के अनुसार आवश्यक दुकानों को अलग-अलग अवधि और समय में खोलने पर छूट दी जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही निर्देश जारी किया जा सकता है।

राजधानी रायपुर में आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के कलेक्टर्स के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर तथा व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना संकट से निपटने में शासन-प्रशासन के साथ सभी वर्ग की भागीदारी है। सब के सहयोग से कोरोना को जल्द से जल्द हराना है। वर्तमान में प्रदेश भर में लॉकडाउन की स्थिति है। इस दौरान लोगों को कोई असुविधा न हो, इस दौरान इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को कोरोना नियंत्रण के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया और आवश्यक सुझाव भी दिए। सभी ने इस दौरान को भी अनुकूल व्यवहार के पालन पर भी विशेष जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here