पेंड्रा : आज मरवाही उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. उपचुनाव के तीसरे राउंड की मतगणना भी खत्म हो गई है. तीसरे राउंड में भी कांग्रेस ने अपनी बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस 6 हजार 500 वोट से आगे चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव को 12971 वोट मिले है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी गंभीर सिंह को 6534 वो़ट पड़े हैं.

तीसरा राउंड

कांग्रेस – 12971

भाजपा – 6534

दूसरा राउंड

कांग्रेस – 8520

भाजपा- 4856

गोंगपा- 744

नोटा- 310

 

पहले राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव का बोलबाला रहा. पहले राउंड में कांग्रेस 1760 वोटों से आगे रही. कांग्रेस को 4135 वोट मिले. वहीं भाजपा को 2375 और नोटा को 139 वोट पड़े.

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से खाली हुई इस सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था. पहली बार ऐसा हुआ है, जब जोगी परिवार से कोई चुनावी मैदान में नहीं था. ऐसे में देखना है कि मरवाही जीतकर कांग्रेस का 70 सीटों का टारगेट पूरा होगा या फिर यहां भाजपा कमल खिलाएगी.

मतगणना के कार्य में लगाए गए सभी अधिकारी- कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर लगाकर मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया गया. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह की उपस्थिति में उनके आदेश पर स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया. इस दौरान सभी प्रमुख उम्मीदवार भी वहां मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here