आते ही स्वास्थ्य परीक्षण, फिर बनाये गये 1066 सेंटरों में क्वारांटीन किये जायेंगे

जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों को लेकर गुजरात से प्रवासी मजदूरों की श्रमिक स्पेशल ट्रेन कल सुबह 10 बजे आयेगी। इसके बाद 12, 13 और 15 मई को भी बिलासपुर और रायपुर के लिए कुल सात ट्रेनों में मजदूर लाये जायेंगे। मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण स्टेशन पर ही किया जायेगा और उसके बाद गांवों में बनाये गये क्वारांटीन सेंटर्स के लिये बसों में रवाना किया जायेगा।

गुजरात के अहमदाबाद से आज छोड़ी जा रही ट्रेन के कल सुबह 10 बजे तक बिलासपुर पहुंचने की सूचना जिला प्रशासन को मिली है। इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक नोडल अधिकारी इसके लिए तय कर दिये गये हैं। स्वास्थ्य, पुलिस,राजस्व व श्रम विभाग की ड्यूटी भी लगाई गयी है। चूंकि गुजरात के कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बहुत मामले सामने आये हैं, इसलिये वहां से आ रहे प्रत्येक मजदूर का बारीकी से स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा तथा उन्हें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बसों व अन्य वाहनों में गांवों के लिए रवाना किया जायेगा। गांव के बाहर स्थित सार्वजनिक भवनों, सामुदायिक भवन, छात्रावास, स्कूल आदि में क्वारांटीन सेंटर बनाये गये हैं, जहां उन्हें 14 दिन रखा जायेगा। जिले में कुल 1066 क्वारांटीन सेंटर बनाये गये हैं। आवश्यकतानुसार इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा रेलवे के अधिकारियों ने आज दोपहर रेलवे स्टेशन पहुंचकर मजदूरों के पहुंचने के बाद की तैयारियों का जायजा लिया। रेलवे स्टेशन पर मजदूरों को जांच के लिए खड़ा करने से लेकर बसों से रवाना करने तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसके लिये मार्किंग की गई है। 11 मई को बिलासपुर आ रही ट्रेन के अलावा 12, 13 और 15 मई को भी मजदूरों को लेकर लखनऊ, दिल्ली, मुजफ्फरपुर, साबरमती, पठानकोट आदि शहरों से ट्रेनें पहुंचेंगी। इन ट्रेनों से भाटापारा तथा रायपुर में उतरने वाले मजदूरों को भी लाया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ वापस लौटने वाले मजदूरों के लिए पंजीयन अनिवार्य किया गया है। यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराना होगा, जिसके लिए एप भी तैयार किया गया है।  http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx लिंक पर जाकर पंजीयन कराया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आने पर या अन्य सूचना प्राप्त करने के लिये हेल्पलाइन नंबर 0771-2443809, 9109849992, 7587821800, 7587822800, 9685850444, 9109283986 व 8827773986 भी जारी किया गया है।

बिलासपुर स्टेशन से अन्य राज्यों के लिए गुजरने वाली 6 ट्रेनों को आज बिलासपुर में ऑपरेशनल स्टे दिया गया। इन ट्रेनों के श्रमिकों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था रेलवे तथा जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here