बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडेय ने आज कोरोना की जांच के लिये अपना सैम्पल दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहने के लिए इस जांच के लिए उन्होंने खुद पहल की।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन व डॉ. विजय सिंह ने उनका सैम्पल लिया है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान विधायक पांडेय लगातार न केवल प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क में हैं बल्कि जरूरतमंदों को खाद्यान्न, फल, सब्जी, दूध इत्यादि की व्यवस्था करा है। इस दौरान उन्हें लगातार लोगों के सम्पर्क में आना पड़ता है।

जिले सहित प्रदेश में किट की संख्या कम होने के कारण अभी टेस्ट की संख्या कम है। जिले में 100 रैपिड टेस्ट किट की एक खेप अभी विधायक की पहल पर आ चुकी है तथा शीघ्र ही और पहुंचने की संभावना है। इससे प्राथमिकता के आधार पर कोरोना संक्रमण के टेस्ट किये जा सकेंगे।

कोरोना संक्रमण पीड़ित के सम्पर्क में आने के बाद बिलासपुर स्थित निवास पर क्वारांटाइन पर चल रहे तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा ने भी आज अपना सैम्पल स्वास्थ्य विभाग को दिया है।

रूस में पढ़ रहे मेडिकल छात्रों को लाने का प्रयास

बिलासपुर से करीब 52 बच्चे रूस में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गये हुए हैं, जो लॉकडाउन के बाद उड़ानें बंद होने के कारण वहीं फंसे हुए हैं। आज इन बच्चों के अभिभावकों ने पांडे से मिलकर इन छात्र-छात्राओं को वापस लाने में मदद करने की अपील की। ये बच्चे इस समय अपने फ्लैट या छात्रावासों में फंसे हुए हैं। विधायक पांडे ने उन्हें हरसंभव मदद दिलाने के लिए आश्वस्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here