बिलासपुर। बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट चकरभाठा में मंगलवार को एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज की गई। यह ड्रिल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के गाइडलाइंस के अनुसार साल में एक बार किया जाता है l
आज एयरक्राफ्ट हाईजैक की सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने तत्काल एयरोड्रोम कमेटी के चेयरमैन जिला दंडाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को फोन पर सूचित किया। इसके बाद एरोड्रम कमेटी के सभी अधिकारी, एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी, एयरपोर्ट के डायरेक्टर, सीएमएचओ ,सीएसओ, इंटेलिजेंस ब्यूरो, कासो, एयरलाइंस स्टेशन मैनेजर ,मनोचिकित्सक, भाषा विज्ञानी एवं स्थानीय थाने के अधिकारी एंटी हाईजैक रूम पहुंच गए। हाईजैकर से अधिकारी समझौता कर रहे थे,  इसी बीच एयरपोर्ट की क्यूआरटी टीम ने उसे दबोच लिया। इस पूरे ड्रिल को जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण की मिनिट टू मिनिट निगरानी में किया गया।इस ड्रील में एयरपोर्ट पर वास्तविक रूप से आतंकवादी विमान का अपहरण कर लें तो स्थिति से निपटने एवं यात्रियों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया गया।
-0-0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here