अमिताभ ने ताला के देवरानी-जेठानी मंदिर पर भी किया सवाल, मिला सही जवाब

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में संविदा भृत्य शहर से लगे तिफरा के मंतोष कश्यप ने अमिताभ बच्चन के प्रख्यात शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट पर पहुंचकर गुरुवार की शाम 3 लाख 20 हजार रुपये जीते।

मंतोष ने 60 हजार रुपये की सीढ़ी तक पहुंचने तक किसी भी लाइफ लाइन का इस्तेमाल नहीं किया था उसके बाद एक के बाद चारों लाइफ लाइन खोने के बाद 6.40 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाये। मंतोष का कहना है कि उसे कम राशि जीतने का कोई दुख नहीं है। महानायक से मिलने और केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचने का उनका अनुभव जीवन भर याद रहेगा। वे केबीसी में पहुंचने की बीते 5 साल से तैयारी कर रहे हैं।

मंतोष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। हाईकोर्ट के अधिकारियों से उन्हें आगे बढ़ने के लिये मार्गदर्शन मिलता रहता है। उनके पिताजी की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी और उन्हें उनका चेहरा याद नहीं है। मां ने एक चाय की दुकान खोली और उसी से उनके दो भाईयों का लालन-पालन किया। मंतोष खुद बचे हुए समय में चाय की दुकान पर भाई का हाथ बंटाते हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि छत्तीसगढ़ में समोसा को चटनी के साथ खाया जाता है और वे समोसा बहुत बढ़िया बना लेते हैं। मंतोष जीती हुई राशि में से कुछ रकम अपने छोटे भाई की चाय नाश्ते की दुकान को अच्छा बनाने के लिये खर्च करेंगे, शेष रकम को अपनी नन्हीं बिटिया की पढ़ाई पर लगायेंगे।

केबीसी के कल पूछे गये सवालों में बिलासपुर जिले के देवरानी जेठानी मंदिर के बारे में भी सवाल अमिताभ बच्चन ने किया। उन्होंने पूछा कि यहां किस भगवान की प्रतिमा स्थापित है। मंतोष ने इसका सही जवाब दिया और शिव की प्रतिमा होने का जवाब सही रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here