रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक 1,002 व्यक्तियों की मौतें कोरोना संक्रमण से हो चुकी हैं। जिसमे सबसे अधिक 437 मौतें राजधानी में हुई हैं। राजधानी के अलावा दुर्ग एकलौता जिला है, जहां मौत का आंकड़ा 100 के पार है। दुर्ग में 116, बिलासपुर में 81, रायगढ़ में 58 तथा महासमुंद में 24 मौतें कोरोना के कारण हुई हैं। मौतों के मामले में ये जिले शीर्ष पांच में हैं।बता दें की सबसे कम 1-1 मौतें नारायणपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हुई है। शुक्रवार को जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उनमें से 2 को सिर्फ कोरोना ही था, जबकि शेष 2 को कोरोना के साथ ही दूसरी बीमारियां भी थीं। होम आइसोलेशन वाले 1,983 तथा अस्पताल के 603 अर्थात कुल 2,586 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए केस मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,18,790 पर पहुंच चुकी है। इनमें से 88,095 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 29,693 केस अब भी एक्टिव हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here