बिलासपुर। डॉ सी. वी. रामन विश्वविद्यालय में 25 मार्च से शुरू की गई ऑनलाइन क्लासेज में अब तक 4434 क्लासेस हो चुकी हैं । प्रतिदिन 200 से अधिक  ऑनलाइन क्लासेज में विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के 8 संकाय के 18 विभागों में मई के पहले सप्ताह तक एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार ऑनलाइन कोर्स पूरा कर लिया जाएगा।

डॉ सी वी रामन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि लॉक डाउन का समय शिक्षा जगत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण समय है। सही मायने में यह शिक्षा की नई परिभाषा गढ़ने का समय है। हर व्यक्ति, संस्थान और शिक्षा से जुड़े सभी को इस समय का बेहतर उपयोग कर अधिक से अधिक ज्ञान अर्जन करना चाहिए। प्रो. दुबे ने कहा कि लॉक डाउन से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इस बात को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन पूरी तरीके से गंभीर है। यही कारण है कि 25 मार्च से ही विवि में ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई। इसके लिए ऑनलाइन क्लासेज की समय सारणी बनाकर सभी विद्यार्थियों से संपर्क सुनिश्चित किया गया था। लॉकडाउन दौरान विभिन्न विषयों पर वेबिनार भी आयोजित किए गए थे, जिसमें विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। साथ ही प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय के लिए भी वेबिनार आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय में ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर भी आयोजित किए गए।  प्रो. दुबे ने बताया कि 28 अप्रैल तक कुल 4434 ऑनलाइन क्लासेस ली जा चुकी है जिसमें शत प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति रहती है । एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार सभी कोर्स मई के पहले सप्ताह तक पूरे कर लिए जाने थे, और इस एकेडमिक कैलेंडर को ही फॉलो करते हुए अब पढ़ाई बिल्कुल अंतिम दौर में हैं।  मई के पहले सप्ताह तक सभी विषयों की पढ़ाई शत-प्रतिशत पूरी कर ली जाएगी। प्रो.दुबे ने बताया कि वेबसाइट में ऑनलाइन लाइब्रेरी और अन्य पुस्तकें, नोट्स सहित स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध कराया गया है, जिसे विद्यार्थी उपयोग कर रहे हैं। इस दौरान असाइनमेंट  और क्लास टेस्ट भी लिए गए हैं। दुबे ने बताया कि इंजीनियरिंग के साथ फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, बायो टेक्नोलॉजी सहित अन्य विषयों में वर्चुअल लैब से प्रैक्टिकल कराए जा रहे हैं। यह बहुत ही अच्छी सुविधा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here