रायपुर, 3 जुलाई। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की कार्रवाई में आइपीएस अधिकारी जीपी सिंह के 15 ठिकानों से अब तक पांच करोड़ की चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिली है। लगातार दूसरे दिन की जांच में दस्तावेजों और जानकारियों के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की गई है। उम्मीद की जा रही है कि इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। एसीबी के आला अधिकारियों ने बताया कि एडीजी जीपी सिंह की पत्नी और बेटे के नाम पर 75 से अधिक बीमा संबंधी दस्तावेज मिले हैं। इसमें लाखों रुपये का प्रीमियम के रूप में भुगतान हुआ है। एक से अधिक अविभाजित हिन्दू परिवार (एचयूएफ) अकाउंट बनाए गए हैं, जिनके आय एवं व्यय की गणना की जा रही है। इसी तरह बैंकों और डाकघरों में कई खातों की जानकारी मिली है, जिसकी गणना की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक की जांच में 35 अवसरों पर शेयर और म्यूचुअल फंड में बड़ी राशि का निवेश किया गया है। अब तक की जांच में 1.5 करोड़ के निवेश की पुष्टि हुई है। पोस्ट आफिस से सावधि जमा के खाते पाए गए हैं। गणना अब तक जारी है। आंकड़ों में और वृद्धि की संभावना है। जांच में परिजनों के नाम पर 75 लाख की हाइवा, जेसीबी, कांक्रीट मिक्चर मशीन की जानकारी मिली है। जमीन, मकान और फ्लैट में राज्य और राज्य के बाहर निवेश की जानकारी मिली है, जिसका आकलन किया जा रहा है। जांच में कई बहुराज्यीय कंपनियों में स्वजनों के बैंक खाते में एक करोड़ से अधिक की राशि जमा होने की पुष्टि हुई है। अग्रिम जांच पर यह रकम और बढ़ने की संभावना है। जांच दल को निवास स्थान पर लगे सीसीटीवी के डीवीआर का अब तक पता नहीं चला है। इसकी खोज की जा रही है।

एसीबी के आला अधिकारियों ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति और अनैतिक तरीके से संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जांच कर सकती है। वहीं, आयकर विभाग ने अपनी जांच अलग से शुरू कर दी है। चर्चा है कि जीपी सिंह के घर से एक डायरी भी मिली है, जिसमें पिछली सरकार के कुछ ताकतवर अधिकारियों के नाम हैं। एक अधिकारी सरकार का खास था, तो दूसरा पुलिस में सबसे ताकतवर अफसर था। हालांकि, कांग्रेस सरकार बनने के बाद एक अधिकारी ने प्रदेश छोड़ दिया। वहीं, पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इस डायरी के बारे में एसीबी की तरफ से अब तक अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जीपी सिंह पर एसीबी ने एफआइआर दर्ज कर लिया है। अब एक-दो दिन में सरकार उनके निलंबन का आदेश जारी कर सकती है। चर्चा है कि जीपी सिंह के खिलाफ एक और एफआइआर दर्ज की जा सकती है, जिसकी तैयारी अफसरों ने शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here