मुंगेली। लॉकडाउन के दौरान घरेलू प्रताड़ना के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन मुंगेली में एक ऐसा मामला आया जिसमें पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मारपीट की एफआईआर तो दर्ज की गई है पुलिस ने पति की शिकायत को भी संज्ञान में लेते हुए पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

मानस विहार करही में रहने वाली रूबी शर्मा ने 15 अप्रैल को रात करीब 9 बजे मुंगेली थाने में शिकायत दर्ज कराई की उसके पति योगेश शर्मा उसके साथ अक्सर गाली-गलौच कर मारपीट करते हैं। शाम सात बजे भी मेरे साथ उसने गाली गलौच की और पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में महिला ने बताया है कि पति द्वारा उससे हर रोज गाली-गलौच कर घर से निकाल देने की धमकी दी जाती है। पैसे के लिए बहुत प्रताड़ित किया जाता है। पति द्वारा अय्याशी और नशे के लिए पैसे की मांग की जाती है।

मुंगेली पुलिस ने इस घटना को जांच में लिया ही था कि करीब एक घंटे बाद रात 10 बजे पति योगेश शर्मा भी मुंगेली थाने पहुंचा और उसने पत्नी के खिलाफ एफआईआर लिखवा दी। पति ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी शाम को सात बजे घर पहुंची तो उसने जानना चाहा कि वह कहां गई थी। इससे वह नाराज हो गई और गंदी गालियां देते हुए कहने लगी कि जो मेरा होगा करूंगी। उसने बाल खींचे और गला दबाते हुए मुक्के से मारपीट की। घटना को बेटे ने देखा है। पत्नी द्वारा हमेशा विवाद किया जाता है।

मुंगेली पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 294,323 तथा 327 के तहत अपराध दर्ज किया है जबकि पत्नी के विरुद्ध 294, 506, 323  के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर मामले में को जांच में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here