बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर अलग ही नजारा देखने को मिला। हावड़ा से आने वाली हावड़ा-अहमदाबाद एक्सपे्रस आज सभी डिब्बों पर मतदाता जागरूकता के संदेश के साथ पहुंची। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.संजय अलंग ने हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

दरअसल भारत निर्वाचन आयोग और भारतीय रेलवे द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अनूठी पहल की गई है। इसके तहत कुछ ट्रेनों में मतदाता जागरूकता के संदेश चिपकाये गये हैं। बिलासपुर से गुजरने वाली हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के डिब्बों में मतदाता जागरूकता के स्लोगन लगाये गये हैं। ट्रेन के डिब्बों में ‘‘महत्वपूर्ण है वोट मेरा’’, ‘‘कोई मतदाता न छूटे’’, ‘‘देश का महा त्यौहार-लोकसभा निर्वाचन 2019’’, ‘‘नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड’’, ‘‘चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी के लिये 1950 पर कॉल करें’’, जैसे स्लोगन लगाये गये हैं। हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 9 अप्रैल को सफर कर रहे यात्रियों ने इस पहल को बहुत ही अच्छा बताया और कहा कि ट्रेन में लिखे स्लोगन से कई लोग मतदान के लिये प्रेरित होंगे। यात्रियों ने स्वयं भी मतदान अवश्य करने की बात कही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय अलंग ने सभी यात्रियो से अपील कि वे स्वयं तो वोट दें ही साथ ही अपने जानने वालों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करें।

इस अवसर पर स्वीप के नोडल, जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल, सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, स्टेशन डायरेक्टर किशोर निथारे, ओम पाण्डेय, उमाकांत, रेडियो जॉकी श्वेता शर्मा, फिजा एवं अन्य यात्री उपस्थित रहे।

राजनीतिक विज्ञापनों का प्री सर्टिफिकेशन आवश्यक

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस 23 अप्रैल और उसके एक दिन पूर्व 22 अप्रैल को प्रकाशित होने वाले राजनीतिक पार्टी, अभ्यर्थी या अन्य संस्थान के राजनीतिक विज्ञापनों का प्री सर्टिफिकेशन जिला स्तरीय/राज्य स्तरीय, एमसीएमसी कमेटी से कराना आवश्यक है।

दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में मतदाता जागरूकता

लोकसभा चुनाव 2019 में दिव्यांगजनों को अपने मताधिकार का प्रयोग कर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिये 9 अप्रैल को शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से सैकड़ों दिव्यांगजनों को शत्-प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित करते हुये मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। उन्हें वीवीपेट मशीन, बैलेट यूनिट, कण्ट्रोल यूनिट का प्रदर्शन कर मतदान करने की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में एच खलखो, संयुक्त संचालक समाज कल्याण, सी.चन्द्राकर, जिला पुनर्वास अधिकारी, आर.के.पाठक, एच.सक्सेना, श्रीमती बबीता कमलेश, अखिलेश तिवारी, रेडियो आरेंज 91.9 एफएम से आरजे शिवम् एवं आरजे फिजा, प्रशांत मोकाशे, सुनील मिश्रा, बेनेदिक्ता तिर्की, जी.आर.चन्द्रा तथा आर.के.अवस्थी, विजय केशकर, एल.डी.भांगे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं दिव्यांग उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here