जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर के मध्य एक नई नियमित साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस सेवा शुरू की गई है। जबलपुर के सांसद राकेश सिंह एक अगस्त को सुबह 11 बजे इस मौके पर मौजूद थे। बिलासपुर में रेलवे की महिला कर्मचारियों ने भी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

ट्रेन जबलपुर स्टेशन से 11 बजे रवाना होकर कटनी साउथ 12.10 बजे, शहडोल 14.40 बजे, बिलासपुर 18.40 बजे, रायगढ 20.45 बजे एवं झारसुगुड़ा चक्रधरपुर, टाटानगर, खडगपुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 07 बजे सांतरागाछी पहुचेगी। इस गाडी से बिलासपुर के यात्रियों को सांतरागाछी एवं जबलपुर जाने के लिए एक अतिरिक्त गाडी मिल गई है।

मंडल के ठहराव वाले सभी स्टेशनों में इस गाडी के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। शहडोल स्टेशन में स्वागत पश्चात् इस गाडी को जससिंहनगर की विधायक प्रमिला सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक  मनोज शाह एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बिलासपुर स्टेशन मंडल रेल प्रबंधक आर.राजगोपाल वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम, वरि.मंडल यांत्रिक अभियंता ललित धुरंधर, मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग विकास कश्यप, स्टेशन निदेशक किशोर निखारे, स्टेशन की महिला कर्मचारी मालती पाल, डी.उषा राव,नेहा राव, प्रियंका यादव, वंदना यादव, एस.एस.पाइक,रेशमा तिवारी एवं अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाई।

हमसफर एक्सप्रेस पूर्णतः उन्नत आधुनिक सुविधाओं वाली एसी सुपरफास्ट है। इसमें लगे सभी कोच एसी-3 के हैं। इस गाड़ी में 18 एसी-3 व 2 जनरेटर कोच सहित कुल 20 कोच लगाए गए है।

इस गाड़ी का नियमित परिचालन दिनांक 8 अगस्त को सांतरागाछी से एवं 9 अगस्त को जबलपुर से 20827/20828 जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर, साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस के रूप में अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here