बिलासपुर। बीते 3 दिनों के भीतर विदेश से आए शहर के 18 लोगों को 7 दिनों के लिए क्वारांटीन पर भेज दिया गया है। इधर लगभग एक माह बाद शहर में नए संक्रमित की संख्या में वृद्धि हुई और एक ही दिन में चार एक्टिव मामले सामने आए हैं।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की आहट के बीच प्रशासन ने विदेश से आने वाले यात्रियों को सूचना देना अनिवार्य कर दिया है। बीते दो-तीन दिन के भीतर सागर होम्स, ग्रीन गार्डन कॉलोनी, खमतराई, नेहरू नगर, जेल रोड, वसंत विहार, मोपका व हाईकोर्ट परिसर में रहने वाले 18 विदेशी यात्री क्वारांटीन किये गये हैं। इनकी आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है तथा उन्हें क्वारंटाइन पर रहने कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग इनके सेहत के बारे में जानकारी लेती रहेगी। उन्हें कहा गया है कि वे किसी तरह की परेशानी होने पर स्वास्थ्य विभाग को स्वयं भी सूचित कर सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने चकरभाटा स्थित बिलासा एयरपोर्ट में हेल्पडेस्क बनाया है, जहां विदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच की जाएगी। नेगेटिव आने पर भी उन्हें फोन होम आइसोलेशन पर रहना पड़ेगा। इस दौरान उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जायेगी। रेलवे स्टेशन में भी यात्रियों की जांच में अब फिर चुस्ती आई है। यात्रियों से कहा जा रहा है कि वे यदि विदेश से आ रहे हैं तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें।

इधर जिले में एक बार फिर कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। एक दिसंबर को जिले में 4 नए संक्रमित मिले हैं। इसके पहले नवंबर माह में किसी दिन एक, तो किसी दिन शून्य मरीज मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here