बिलासपुर। आज मंगलवार को एक बार फिर जिले के टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन लगाई जाएगी। राजधानी रायपुर से कल 30,000 टीको की सप्लाई की गई जो आगामी दो-तीन दिन के लिए पर्याप्त है। ये टीके शहर के  पूर्व निर्धारित केंद्रों के अलावा जिले के अन्य स्थानों पर भी लगेंगे।
वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिलासपुर की ओर से आईएमए भवन, सीएमडी चौराहा में 20 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निशुल्क टीकाकरण के लिए शिविर लगाया जा रहा है।
हरे माधव परिवार की ओर से मंगलवार 20 जुलाई को 18 प्लस और 45 प्लस का प्रथम एवं जीती टीका निशुल्क लगाया जाएगा यह शिविर हरे माधव सत्संग भवन इमली पारा में सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगेगा।
हरे माधव सत्संग भवन में टीकाकरण के लिए बृजलाल नागदेव 98271 58640, भोजराज नरवानी 98279 39090, राजू धामेचा 90981 660100, गुरबक्ष जसवानी 98262 75901, सुनील मूलचंदानी 888 99 31313 तथा श्याम हरियानी 98274 91036 से संपर्क किया जा सकता है।
टीकाकरण के लिए आधार कार्ड और मोबाइल फोन साथ लाना होगा घर से निकलने से पहले नाश्ता या खाना खाकर निकले और जो भी दवा लेते हैं वैक्सीनेशन से पहले ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here