अंबिकापुर। लुंड्रा वन परिक्षेत्र के उदारी गांव में हाथी के हमले से एक 22 वर्षीय युवती उमा भारती की मौत हो गई। युवती अपनी बहन के साथ लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थी। बहन ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग ने इलाके में हाथी के विचरण को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी थी। युवती की मौत के बाद लुंड्रा इलाके में दहशत है और ग्रामीण अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वन विभाग ने अब लोगों को सावधान रहने के लिए मुनादी कराई है।

उमा भारती के बहन ने बताया कि हाथी उसे भी कुचलने के लिए आगे बढ़ा लेकिन उसने अपनी शॉल उसकी ओर फेंक दिया। शॉल को हाथी अपने सूंड पर लेकर मरोड़ने लगा, इसी दौरान वह भागने में सफल हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने आज प्रभावित परिवार के घर जाकर मुलाकात की और उन्हें 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी। मुआवजा प्रकरण अलग से बनाया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here